-->
 दो दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन 5 जिले के लोग हुए थे उपस्थित

दो दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन 5 जिले के लोग हुए थे उपस्थित



बुधवार कोजमुई के एक निजी होटल में जिला बाल संरक्षण इकाई जमुई के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण क्षमता वर्धन कार्यक्रम का किया गया आयोजन । कार्यक्रम का उद्घाटन बासुदेव कुमार , दीपक कुमार, मनोज कुमार चौधरी, लल्लू शर्मा संरक्षण पदाधिकारी, शिव शंकर कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बासुदेव कुमार ने प्रतिभागी को कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । इस कार्यक्रम में जमुई के अलावा 4 जिला बेगूसराय, गया, नवादा और लखीसराय के लोग इस कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही बच्चे को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उसे सही रास्ते पर आगे बढ़ाना, परिवार से कोई न कोई कारण अलग हुआ है या बच्चे मेला या अन्य कारण से परिवार से बिछड़ गए हो उसे बच्चे पर ध्यान देकर उसे आगे बढ़ाना है। दो दिवसीय ट्रेनिंग मैं बच्चे की देखरेख, पढ़ाई लिखाई खान पान पर फोकस किया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे भगवान के रूप हैं।

हम लोग को सेवा करने का अवसर मिला है और इस सेवा के दौर में कठिनाई का भी सामना करना पड़ता है लेकिन हम लोगों को उस कठिनाई से पीछे नहीं होना है। उन्होंने अपने कटिहार की पहली पोस्टिंग के अनुभव का शेयर किया। उन्होंने कहा कि बच्चे को सुरक्षित, संरक्षण के साथ साथ सही देखभाल सही शिक्षा देना हमारी पहली कर्तव्य है। उन्होंने बेगूसराय के बाल संरक्षण गृह में रह रहे बच्चे की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि 5 बच्चे अभी बेंगलुरु में कोई होटल मेजरमेंट तो कोई बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं यह बाल संरक्षण का नमूना है। कार्यक्रम मैं उन्होंने काफी बारीकी से हर पॉइंट को डील किया। ट्रैनर के रूप गया से रीता कुमारी इस कार्यक्रम को ट्रेनिंग देने के लिए आई हुई थी। वही चुन्नी कुमारी,राजन कुमार सिन्हा, नीता कुमारी,नंदलाल दास, अभिषेक कुमार, शिखा कुमारी बालगृह से प्रविक्षण गृह से नीतू बाला आदि उपस्थित थे ।

0 Response to " दो दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन 5 जिले के लोग हुए थे उपस्थित"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article