
अतिक्रमण मुक्त होगा जमुई। यातायात प्रभारी सदाशिव
Wednesday
Comment
शहर मैं लगातार लग रही जाम के कारण आम लोगों को हो रही परेशानी। शहर में जाम के कारण महिसौड़ी चौक पर लोगों को जाम से जूझना परता है। वही महिसौड़ी चौक पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल भी कई महीनों से खराब है। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं ट्रैफिक सिग्नल के जगह पर दो सिपाही पर महिसौड़ी चौक का ट्रैफिक व्यवस्था टिका हुआ है। वही शहर के कई विद्यालय में मैट्रिक का परीक्षा चल रहा है, जिसको लेकर परीक्षा की तैयारी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लगी हुई है। बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा को देखते हुए महिसौरी चौक पर यातायात पुलिस और नगर परिषद के कर्मी की संयुक्त अभियान चलाया गया। महिसौरी चौक की सरकारी जमीन को दुकानदारों द्वारा अधिकृत किया गया था। उसे यातायात प्रभारी सदाशिव कुमार की टीम के द्वारा मुक्त कराया गया। यातायात प्रभारी ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा शुरू है। परीक्षा को देखते हुए महिसौरी चौक पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया है। सरकारी जमीन को खाली करवाई जा रही है। जिस कारण से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि आला अधिकारी ने जो हमें निर्देश दिया है उस हिसाब से मैं काम कर रहा हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी टीम पूरी तरह से तत्पर है। मैट्रिक की परीक्षा मैं जाम की समस्या नहीं रहेगी जिससे विद्यार्थियों को सेंटर पर जाने में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हमारी टीम लगातार काम कर रही है। अतिक्रमण अभियान महिसौड़ी चौक से लेकर महिसौड़ी बस स्टैंड तक एवं महिसौड़ी चौक से लेकर लव कुश गैस एजेंसी तक अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। वही नगर परिषद से कुंदन कुमार ने बताया कि सभी दुकानदारों को बता दिया गया है नाले से नीचे दुकान लगाया जाए इसके बावजूद भी अगर वह नहीं मानते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही यह अभियान लगातार चलाई जाएगी। वही महिसौड़ी के दुकानदारों ने कहा अतिक्रमण तो टोटो वाले करते हैं हम लोगों को नगर परिषद के द्वारा बता दिया गया है कि कहां तक आपको दुकान लगाना हैं।
0 Response to "अतिक्रमण मुक्त होगा जमुई। यातायात प्रभारी सदाशिव"
Post a Comment