
ज्ञान वाटिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शोकसभा कार्यक्रम का किया आयोजित
Tuesday
Comment
मंगलवार को पुलवामा हमला में शहीद हुये देश के 40 वीर जवानों को याद करते हुये आवासीय ज्ञान वाटिका पब्लिक स्कूल बच्चों ने शोकसभा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शहीद वीर जवानों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुये दो मिनट का मौन रखते हुये श्रद्धाजंलि अर्पित किया और जमुई के विभिन्न चौक चौराहा पर कैंडल मार्च निकालते हुए शहीदों को याद किया गया। यह घटना जब हुई तो हर भारतवासी ने आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे थे और गुस्सा तब शांत हुआ जब आतंकवादी पर भारतीय सेना ने हमला कर उसे खत्म कर दिया।
आवासीय ज्ञान वाटिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने कहा कि पुलवामा घटना में किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना सुहाग खो दिया। वही सौरभ कुमार ने इस घटना पर कहा ि सैनिक देश के होते है लेकिन आतंकवाद किसी के नही होते है ।पुलवामा घटना होने के बाद हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस घटना का मुंहतोड़ जबात देते हुये 12 दिन के अंदर आतंकवादी को करारा जबाब दिया । वह कैंडल मार्च में मौजूद सौरभ कुमार, विक्रम कुमार, अमित कुमार,विकी कुमार, सनी कुमार, सदानंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे
0 Response to "ज्ञान वाटिका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शोकसभा कार्यक्रम का किया आयोजित"
Post a Comment