-->
14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे की रात नव विवाहिता की हत्या कर शव को कुंआ में फेंका

14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे की रात नव विवाहिता की हत्या कर शव को कुंआ में फेंका



जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव में मंगलवार की रात ससुराल वालों ने एक नव विवाहित की पिटाई कर व गला दबाकर हत्या कर दी। वही शव को कुंआ में फ़ेंकर ससुराल वाले फरार हो गए। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह परिजन व ग्रामीणों को हुई। उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा नव विवाहिता के शव को कुंआ से निकाला गया और कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया, जहां डाक्टर अभिषेक गौरव के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और शव स्वजनक हवाले कर दिया गया।मृतका की पहचान मौरा गांव निवासी मो.मंजूर आलम अंसारी की पुत्री सलमा खातून के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सलमा खातून गांव के ही वकील अंसारी के पुत्र सनाउल अंसारी से प्रेम करती थी।

इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी हो गई।उसके बाद सनाउल अंसारी के द्वारा शादी करने के एवज में एक लाख रुपया की मांग भी की गई थी। फिर सलमा खातून अपने पिता से एक लाख रुपया लेकर सनाउल अंसारी को दे दिया और 13 फरवरी को दोनों ने कोर्ट में शादी रचा कर ली। परिजन ने बताया कि कोर्ट में शादी करने के बाद जब उससे कोर्ट का कागज की मांग की गई तो सनाउल अंसारी कोर्ट का कागज देने से इंकार कर दिया। कागज मांगने के दौरान ही दोनो पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। इस दौरान पति मो सनाउल अंसारी, ससुर वकील अंसारी, सास मुन्नी खातून और तीन ननद व अन्य लोगों द्वारा पिटाई कर व गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुंआ में फेंककर फरार हो गए। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

0 Response to "14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे की रात नव विवाहिता की हत्या कर शव को कुंआ में फेंका"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article