
कमिश्नर द्वारा भाड़ा को किया गया निर्धारित
Friday
Comment
कमिश्नर द्वारा भाड़ा को किया गया निर्धारित
जिले के सभी स्टैंड में भी लगाया गया बैनर व पोस्टर
जमुई। आकाश राज
जमुई शहर सहित जिले के विभिन्न जगहों पर जाने के लिए कमिश्नर द्वारा भाड़ा को निर्धारण किया गया। वाहन चालकों व पैसेंजर से हो रही विवादों को दूर करने के लिए कमिश्नर ने भाड़ा का निर्धारण किया है। इस भाड़ा से जहां अब आमलोगों को सुविधा होगी। डीटीओ कुमार अनुज ने शुक्रवार को शहर सहित जिले में सभी बस स्टैंड और सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर लगाया और पंपलेट बटवाया। कुमार अनुज ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई भाड़ा से 1 रुपया भी किसी वाहन मालिक ज्यादा लेते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित भाड़ा जिले के सभी बस मालिक, टेंपो मालिक, टोटो ही लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति परिवहन कार्यालय में ज्यादा भाड़ा लेने की शिकायत अगर लेकर आते हैं तो उस वाहन चालक का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा साथ ही बस वाहन की रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों पर कहा हर हाल में सरकारी भाड़ा का अनुपालन किया जाएगा। शहर के झाझा बस स्टैंड सहित दर्जनों जगह पर डीटीओ कुमार अनुज के द्वारा बड़ी-बड़ी पोस्टर लगाया गया है। सभी पोस्टर में टेंपो, बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक की भाड़ा को दर्शाया गया है। ऑटो रिक्शा की भाड़ा कचहरी चौक जमुई से सतगामा 5 रुपया, खैरमा 6, कटौना मोर 9, मल्लेपुर स्टेशन 19, बोधवन तलाव जमुई से सिंगारपुर 12, खैरा 17, कचहरी चौक जमुई से सतगामा पांच, कटौना मोड़ 14, रतनपुर 29, गिद्धौर 36, झाझा से सोनो 22, सिकंदरा से अलीगंज 26, गिद्धौर से जमुई 36, मल्लेपुर से खादी ग्राम 14, पारो बाजार 26, लक्ष्मीपुर 36, खैरा से सोनो चौक 53, बलथर 43, टिहिया दिलारी 34, मांगो बंदर 29, बाघाखाड़ 19, झिगोई 14, वही जमुई से सिकंदरा बस की भाड़ा 22, अलीगंज 35, नवादा 75, गया 139, जमुई से मल्लेपुर बस की भाड़ा 8, कौवाकोल 75, लक्ष्मीपुर 23, गंगटा मोर 35, खड़कपुर 46, बरियारपुर 66, मुंगेर 80, तारापुर 59, असरगंज 67, सुल्तानगंज 79, भागलपुर 93, गिद्धौर 15, झाझा 32, बरबीघा 66 किया गया है।
0 Response to "कमिश्नर द्वारा भाड़ा को किया गया निर्धारित"
Post a Comment