
रेफरल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे
Wednesday
Comment
रेफरल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे का किया गया उद्घाटन
जमुई। आकाश राज
जमुई जिले के वासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए बुधवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के रेफरल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, आधारभूत संरचना एवं चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत डीएम के द्वारा रेफरल अस्पताल झाझा में डिजिटल एक्सरे का इनॉग्रेशन किया गया। सिंह ने कहा कि रेफरल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की व्यवस्था उपलब्ध एवं संचालित हो जाने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध हो गई है। डीएम के द्वारा मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधक को क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। डिजिटल एक्स-रे के उद्घाटन के समय डीएम के साथ सिविल सर्जन जमुई, डीपीएम स्वास्थ्य जमुई, डॉक्टर संजय केयर इंडिया सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे।
0 Response to "रेफरल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे"
Post a Comment