-->
नेनो यूरिया से खेत होगी हरी-भरी

नेनो यूरिया से खेत होगी हरी-भरी

 नेनो यूरिया से खेत होगी हरी-भरी

जमुई। आकाश राज


बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर नेनो यूरिया का शुभारंभ किया गया। ज्ञात हो कि इफको द्वारा किसानों को सस्ते व सुलभ तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए विश्व में पहली बार नेनो यूरिया का उत्पादन इफको द्वारा किया गया। जिसकी कीमत 240 रुपए रखी गई है। सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की राशि भी बचेगी। नेनो यूरिया की विशेषता यह है कि उर्वरक को मिट्टी में नहीं मिलाया जाता है।कीटनाशकों की तरह इसका छिड़काव पोधों की पत्तो पर किया जाता है। नैनो यूरिया के खपत से किसानों का 60 फीसदी खर्च कम हो जाता है। छिड़काव के बाद नेनो यूरिया 10 फीसद ही हवा में उड़ता है, शेष 90 फीसदी का उपयोग पौधे कर लेते हैं।इफको के क्षेत्रीय प्रभारी विनय कर्ण ने बताया कि बहुत जल्द जमुई को भी नेनो यूरिया उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अवसर पर इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी, सहकारिता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप भाई संघानी, राज्य विपणन प्रबंधक सोमेश्वर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

0 Response to "नेनो यूरिया से खेत होगी हरी-भरी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article