
रंगदारी वसूलने में दिनदहाड़े युवक की हुई हत्या
Monday
Comment
जमुई: शराब थंधेबाजों से रंगदारी वसूलने वाले युवक की दिनदहाड़े हत्या, अपराधियों ने दागी 5 गोलियां
रंगदारी वसूलने में दिनदहाड़े युवक की हुई हत्या
जमुई। आकाश राज
बिहार में कई साल पहले शराबबंदी कानून लागू हुआ है। उसके बावजूद भी धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार जमुई जिले में फल फूल रहा है। शराब बिक्री के कारण जिले में एक्सीडेंट से लेकर आपराधिक घटनाएं काफी हो रही है। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन इस कारोबार पर ध्यान देना वाजिब नहीं समझते हैं।
सोमवार को दिनदहाड़े सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव के कुमहरडीह बहियार के पास मुख्य सड़क पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस प्रशासन चाहे अपना पीठ जितना थपथपाना है थपथपा ले लेकिन जिले में शराब की कारोबार जम कर चल रही है। उसी कारोबार के कारण दिनदहाड़े लोगों की हत्या हुई। बताया जाता है कि मृत युवक और उसके कुछ साथी अवैध शराब कारोबार करने वाले लोगों से रंगदारी वसूलते थे। इसी कड़ी में उत्पन्न विवाद में उसकी हत्या कर दी गई मृत युवक की पहचान बालाडीह गांव निवासी स्व. रघुनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र सोनू यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जब एक शराब कारोबारी बिना रंगदारी दिए भाग रहा था, इसके बाद सोनू और उसके कुछ साथियों ने उसे घेरकर शराब छीनने की कोशिश करने लगे। इसी क्रम में अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी।
0 Response to "रंगदारी वसूलने में दिनदहाड़े युवक की हुई हत्या "
Post a Comment