
वज्रपात से पिता पुत्र की मौत
Saturday
Comment
वज्रपात से पिता पुत्र की मौत एक व्यक्ति घायल
जमुई। आकाश राज
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरनी गांव में शनिवार के शाम बिजली की कड़क से पिता पुत्र की मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसके इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । मिली जानकारी के अनुसार मृतक 40 वर्षीय चंदन तांती एवं उनके पुत्र 5 वर्षीय राम लखन तांती दोनों की मौत वज्रपात से घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उनके बहनोई जमुई थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अरुण तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गए । ग्रामीणों ने बताया कि चंदन तांती जेसीबी से अपने जमीन को खेत बनवा रहे थे कि अचानक बिजली कड़कने से उन दोनों की मौत हो गई । मृतक की पत्नी ममता देवी, पुत्र दरोगी तांती, गोविंदा तांती एवं दूध मुहि बच्चे के ऊपर से पिता का साया उठ गया ।
0 Response to " वज्रपात से पिता पुत्र की मौत "
Post a Comment