
पुष्पांजलि नर्सिंग होम में हुआ हंगामा
Saturday
Comment
पुष्पांजलि नर्सिंग होम में हुआ हंगामा
आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल
पुलिस आने पर मामला हुआ शांत
जमुई। आकाश राज
जमुई शहर के पुष्पांजलि नर्सिंग होम आए दिन चर्चा में खूब रह रही है। शनिवार को जमुई शहर के पुष्पांजलि नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजनों ने खूब बवाल काटा। पुलिस आई तो मामला को शांत किया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की अज्ञानता के कारण मरीज की मौत हुई है। खैरा प्रखंड के शीतल पंडित ने बताया कि मेरा बेटा घर से खुद मोटरसाइकिल चला कर पुष्पांजलि नर्सिंग होम आया था। उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र संदीप कुमार की मौत डॉक्टर की अज्ञानता के कारण हो गई। संदीप की थोड़ी सी परेशानी थी । डॉक्टर ने भी कहा कि कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन जब पटना जाने की बात लोगों ने सोचा तो डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और वह सदा के लिए बेहोश हो गया।नर्सिंग होम पर काफी हंगामा हुई पुलिस भी आई और गरीब की आवाज दब के रह गई। पुष्पांजलि नर्सिंग होमकी यह घटना कोई पहली घटना नहीं है। नर्सिंग होम में बराबर यह घटना घटती रहती है । कई बार हंगामा होता है तो कई बार लोग चुपके से निकल जाते हैं। सभी समझ चुके हैं यह नर्सिंग होम पैसे व पावर वाले के हैं। यहां पर जान कि कोई मोल नहीं है। अनुभवहीन डॉक्टर को रखा जाता है जबकि रोगियों से काफी पैसा ऐंठने का भी आरोप बराबर लगता रहता है । वही ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि यह केस कोविड का था ।
0 Response to " पुष्पांजलि नर्सिंग होम में हुआ हंगामा"
Post a Comment