-->
शहर में मोटरसाइकिल की चोरी लगातार हो रही है

शहर में मोटरसाइकिल की चोरी लगातार हो रही है

 नरेगा कर्मी की मोटरसाइकिल हुई चोरी

जमुई। आकाश राज


पुलिस की गश्त चाहे जितने भी तेज हो जाए शहर में मोटरसाइकिल की चोरी लगातार हो रही है। चाहे वह कचहरी चौक पर हो, चाहे किसी बैंक के कैंपस व के के एम कॉलेज के प्रांगण ही क्यों ना हो। चोरी की घटना शहर में लगातार हो रही है। हर दो-चार दिन पर किसी न किसी चौक चौराहे पर मोटरसाइकिल की चोरी होती है। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार चोर को पकड़ा भी गया। उसके बाद भी चोरी की घटना अभी तक शहर में नहीं रुक पाई है। पुलिस मोटरसाइकिल चोरी की घटना को रोकने में विफल साबित हो रही है। शुक्रवार को जमुई शहर के कचहरी चौक और केकेएम कॉलेज के बीच नरेगा कर्मी खैरा प्रखंड के गोपालपुर निवासी दिलीप कुमार दास की हीरो कंपनी की पैशन गाड़ी चोरों ने दिनदहाड़े चुरा ले गए। नरेगा कर्मी थाने में मामला तो दर्ज करा दिया है लेकिन पता नहीं यह गाड़ी पुलिस ऊपर कर पाएगा या नहीं यह एक यक्ष प्रश्न है। जमुई शहर में हो रही लगातार मोटरसाइकिल की चोरी से लोग परेशान हैं। कर्मी काम करने तो आते हैं लेकिन काम के बदले मोटर साइकिल पर ही ध्यान लगा रहता है कि कहीं मोटरसाइकिल की चोरी ना हो जाए। सदर प्रखंड हो या कचहरी चौक या बोधवन तालाब, अतिथि पैलेस ही क्यों ना हो सब जगह कोई ना कोई दिन मोटरसाइकिल की चोरी होती रहती है। कुछ थाने में प्राथमिकी दर्ज होती है कुछ नहीं भी हो पाती है। कुल मिलाकर यह देखा जा रहा है कि जमुई शहर में चोरों की सक्रियता काफी बढ़ चुकी है। नरेगा कर्मी दिलीप दास ने बताया कि शुक्रवार को उनकी मोटरसाइकिल कॉलेज के बगल में लगा हुआ था आधा घंटा भी नहीं हुआ कि वहां से चोरी हो गई। थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है । गाड़ी नम्बर बीआर 53 बी 4028 पैशन एक्स प्रो करीब 2 साल की गाड़ी है। उन्होंने बताया कि अब कार्यालय आने में काफी मुझे दिक्कत होगी। क्योंकि वह गाड़ी लेने में अक्षम साबित हो रहे हैं।




 सम्मान समारोह व विदाई समारोह का हुआ आयोजन

जमुई। आकाश राज

जमुई सदर प्रखंड में गुरुवार की रात सम्मान समारोह व विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में जहां नए सदर वीडियो की सम्मान हुई वही निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी की विदाई समारोह रखा गया था। एक तरफ नए वीडियो आने की खुशी तो दूसरी तरफ निवर्तमान वीडियो जो अपने सरल स्वभाव से प्रसिद्ध की विदाई काफी खल रहा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पवन सिंह रावत ने की। वही उद्घोषक के रूप में पंकज कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि वीडियो पुरुषोत्तम त्रिवेदी अपने सकारात्मक सोच के लिए हमेशा याद किए जाएंगे । इनकी शांत व मृदुभाषी स्वभाव हमेशा याद रहेगा। काम करने की क्षमता अद्भुत थी। प्रखंड प्रमुख देवकी देवी ने कहेगी कि अपने राजनीतिक काल में कई वीडियो को इन्होंने देखा लेकिन पुरुषोत्तम त्रिवेदी जैसी तेज तरार वीडियो को उन्होंने पहली बार देखा है । यह काम के प्रति काफी वफादार और नेक इंसान है। उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में जनप्रतिनिधियों का मान सम्मान बड़ा था। पारदर्शिता के साथ विकास के कार्य किए।विदाई समारोह में वीडियो की पत्नी काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि हमने बिहार जब इनकी नौकरी लगी और जमुई आने की बात हुई तो हमने काफी डर रहा था। क्योंकि हमारी पढ़ाई लिखाई झारखंड के बोकारो से हुई। बिहार के बारे में बहुत कुछ सुनी थी लेकिन आज 3 वर्ष के बाद जा रही हूं । मुझे जिंदगी का सबसे बड़ी अनमोल चीज छूट रही है। मुझे जिंदगी में जमुई जैसा प्यार मान सम्मान न तो मायके में मिला और ना ही ससुराल में और ना ही जमुई से पहले कहीं और मिला था। मैं जमुई को जिंदगी में कभी नहीं भुला सकती हूं। वही पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने कहा जमुई में हमें काफी प्यार मिला। मान सम्मान मिला, ट्रांसफर नौकरी का एक पाठ है आना और जाना तो लगा रहता है। जमुई हमारे दिल में है हम जमुई की जनता को जिंदगी में कभी भूल ना पाएंगे। नए वीडियो श्री निवास ने अपने संबोधन में कहा कि मैं प्रयास करूंगा की पुरुषोत्तम त्रिवेदी कि बचे हुए कार्य को पूरा करेंगे साथ ही हम यही प्रयास करेंगे की जमुई की जनता को मेरे व्यवहार से कोई मान सम्मान में ठेस न पहुंचे और सहृदय सेवा करने की भरपूर कोशिश करूंगा साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी एक अधिकारी के पाट है जैसे शरीर में हर अंग होते हैं उसी तरह कर्मचारी किसी विभाग के एक अंग है। कर्मचारी पर ही अधिकारी का मान सम्मान बढ़ता है।पंचायत समिति सदस्य बबलू सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अरविंद चौधरी, दीपक कुमार, रजनीश कुमार, नितेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, विकास कुमार सिन्हा दर्जनों समाजसेवी जनप्रतिनिधि कर्मी व अधिकारी उपस्थित थे।

0 Response to "शहर में मोटरसाइकिल की चोरी लगातार हो रही है"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article