
नक्सली की धमकी से रेल परिचालन कुछ घंटे के लिए हुआ बंद
Friday
Comment
नक्सली की धमकी से रेल परिचालन कुछ घंटे के लिए हुआ बंद
जमुई। अकाश राज
बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के दानापुर रेल मंडल के चौरा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी माओवादियों ने शनिवार के अहले सुबह दी। माओवादियों की इस धमकी के बाद से जिला पुलिस प्रशासन और रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। माओवादियों की इस धमकी के बाद चौरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर विनय कुमार स्टेशन छोड़कर फरार हो गया। स्टेशन मास्टर को फरार होने के कारण कई घंटों तक रेल परिचालन बाधित रहा। बताया गया कि शनिवार की अहले सुबह एक माओवादी हथियार से लैश होकर पटना-हावड़ा रेल मार्ग के चौरा स्टेशन पर आया और स्टेशन मास्टर को स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे डाला। घटना की सूचना पर जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल पूरे दलबल के साथ चौरा स्टेशन पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि माओवादियों द्वारा स्टेशन को उड़ाने की धमकी स्टेशन मास्टर को दी गयी थी जिसके बाद वो स्टेशन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद रेल परिचालन सामान्य हो सका। रेलवे परिचालन प्रारंभ हो चुका है
0 Response to "नक्सली की धमकी से रेल परिचालन कुछ घंटे के लिए हुआ बंद"
Post a Comment