
जमुई उत्पाद विभाग ने दो कारोबारी, वाहन सहित भारी मात्रा में शराब किया बरामद
Wednesday
Comment
जमुई उत्पाद विभाग ने दो कारोबारी, वाहन सहित भारी मात्रा में शराब किया बरामद
जमुई। आकाश राज
जमुई जिला को शराब मुक्त बनाने के लिए उत्पाद पुलिस ने कमर कस ली है। उत्पाद पुलिस जिले के सभी प्रखंड सहित ग्रामीण इलाकों में भी लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी अभियान में उत्पाद पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है। बुधवार को उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर के निर्देश पर सोनो प्रखंड के बटिया बैरियर के पास गुप्त सूचना के आधार पर सफलता हासिल की। इस अभियान में गिरिडीह जिला के दो कारोबारी के साथ एक चार पहिया वाहन और भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। शराब कारोबारी गिरिडीह जिला के बिरनी थाना अंतर्गत गुड्डी वार्ड नंबर 14 के भागीरथ राणा के पुत्र हीरालाल राणा वही दूसरा गिरिडीह जिला के बिरनी थाना के मझिलाडीह गांव के प्रकाश पासवान के पुत्र रॉबिन पासवान जो झारखंड के गिरिडी जिला से बेगूसराय शराब लेकर जा रहा था। उत्पाद विभाग की पुलिस ने सोनो थाना के बटिया उत्पाद बैरियर के पास चार पहिया वाहन से 96 बोतल प्रीमियम व्हिस्की, 696 बोतल 375 एम एल का प्रीमियम व्हिस्की, 180 एम एल का 1104 बोतल व्हिस्की के साथ दो कारण कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। जिसमें चार पहिया वाहन के साथ दो कारोबारी सहित भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है। उत्पाद विभाग ने 531.72 लीटर शराब बरामद हुई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जमुई जिला को हर हाल में मध निषेध जिला बनाना है। इसके लिए उन्होंनेे लगा जिले के हर प्रखंड व पंचायत में लगातार छापेमारी अभियान जारी रखे हुए हैं और सफलता भी हासिल हो रही है। टीम का नेतृत्व खुद उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर कर रहे थे । वही टीम में दरोगा राजा बाबू सहित दर्जनों उत्पाद पुलिस थे।
0 Response to " जमुई उत्पाद विभाग ने दो कारोबारी, वाहन सहित भारी मात्रा में शराब किया बरामद"
Post a Comment