-->
डीजल एवं पेट्रोल की कीमत के विरोध में  पीएम का पुतला दहन

डीजल एवं पेट्रोल की कीमत के विरोध में पीएम का पुतला दहन

 बढ़ते डीजल एवं पेट्रोल की कीमत के विरोध में  पीएम का पुतला दहन

 जमुई। आकाश राज

मंगलवार को जमुई जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करते हुए साइकिल यात्रा के साथ-साथ प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने किया। अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस रफ्तार से डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं उसी रफ्तार से मंहगाई भी बढ़ती जा रही है।  डीजल पेट्रोल में बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस कार्यालय से निकलकर स्टेडियम तक गया फिर लौटकर कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।  कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों, किसानों की विरोधी सरकार है। यह गरीबों को परेशान करती है । यह अमीरों की सरकार है । यह सरकार अमीरों के हित में काम करती है। उन्होंने कहा कि डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होने के कारण घरेलू गैस की कीमतें काफी हद तक बढ़ चुकी है। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सिर पर खाली सिलेंडर रख कर बढ़ती कीमत का विरोध किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल, महिला अध्यक्ष देवी कुमारी, जिला प्रधान महासचिव निवास सिंह, जिला कांग्रेस दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान, प्रदेश पूर्व सचिव देवेंद्र सिंह, नितेश्वर आजाद के अलावा दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।





0 Response to "डीजल एवं पेट्रोल की कीमत के विरोध में पीएम का पुतला दहन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article