-->
अवैध बालू  लदे एक ट्रक व 5 बालू लोड टीपर को किया

अवैध बालू लदे एक ट्रक व 5 बालू लोड टीपर को किया

थाना ने अवैध बालू  लदे एक ट्रक व 5 बालू लोड टीपर को किया जप्त

जमुई। आकाश राज

जिले में बालू की हो रही उठाव को रोकने के लिए अब जमुई पुलिस प्रशासन कुछ सख्त नजर आ रही है। एसपी प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर सदर थाना के प्रभारी चंदन कुमार ने अवैध बालू  लदे एक ट्रक तथा 5 बालू लोड टीपर पकड़ा। बताते चलें कि जिले में बालू और दारू की कारोबार काफी फल-फूल रहा है।  दिन में शहर के महिसौरी चौक हो या डीएम कार्यालय, एसडीओ कार्यालय के सामने होकर दिन में भी बालू लदे वाहन फराटे से गुजरती है। कचहरी चौक और महिसौरी चौक पर पुलिस प्रशासन होने के बाद भी सभी मूकदर्शक बने रहते हैं। बालू माफिया की दादागिरी जब शहर में इतनी है तो ग्रामीण इलाके में क्या हो सकती है यह अपने आप ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे काफी दिनों के बाद सदर थाना प्रभारी द्वारा हुई करवाई अपने आप में एक प्रश्न बना हुआ है की क्या बालू माफिया से इनकी बात नहीं बनी ?
और जादुई छड़ी से चंद मिनट में ही पांच छह गाड़ी पकड़ के अपने कब्जे में ले लिया। वही सदर थाना से करीब 1 किलोमीटर के अंतर्गत दर्जनों शराब व गांजा विक्रेता की दुकानें अपने रोजगार को चार चांद लगा रहे हैं।  इस सभी की जानकारी पुलिस प्रशासन को हैं। उसके बाद भी कार्रवाई करने की जोखिम नहीं उठाते हैं।



0 Response to "अवैध बालू लदे एक ट्रक व 5 बालू लोड टीपर को किया"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article