
जमुई जिले में एक्टिव केस मात्र 6
Sunday
Comment
जमुई जिले में एक्टिव केस मात्र 6
जमुई। आकाश राज
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जमुई जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों सहित निर्धारित टीका केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान में लगभग 11290 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगवाया गया। उन्होंने बताया गया कि जमुई जिले में 3 जुलाई को कोरोना जांच में एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया एवं रविवार को भी जमुई जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 6 है। जमुई जिला में कोरोना महामारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिए वैक्सिनेशन कैम्प लगाकर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम और इससे बचाव के लिए सरकार और जिला प्रशासन कटिबद्ध है । सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जमुई जिला के 18+ उम्र के सभी लोगों को दिसंबर 2021 तक अनिवार्य रूप से वैक्सीन दिया जाना है।
उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना हिचकिचाहट के कोरोना रोधी वैक्सीन लें और जमुई जिले को कोरोना मुक्त करने में सहयोग दें। उन्होंने कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जमुई जिला में अब पॉजिटिव केस प्रतिवेदित नहीं हो रहा है फिर भी लोगों को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सभी से कोरोना गाइडलाइंस का पूर्व की तरह अनुपालन किए जाने की अपील करते हुए कहा कि स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी असहज होने से बचाएं एवं वैक्सीन जरूर लें।
0 Response to "जमुई जिले में एक्टिव केस मात्र 6"
Post a Comment