
945 कोरोना जांच मैं एक भी संक्रमित नहीं
Sunday
Comment
945 कोरोना जांच मैं एक भी संक्रमित नहीं
जमुई । आकाश राज
रविवार को मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा कोरोना के वैक्सीनेशन कार्य में तीव्रता लाने हेतु बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारियों से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले में कोरोना संक्रमण की दर बहुत ही कम हो गई है। शनिवार को जमुई जिले में कुल 945 लोगों की कोरोना टेस्ट कराई गई जिसमें एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा बताया गया कि जमुई जिले के निवासियों में अब कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय से संबंधित सतर्कता के साथ साथ जागरूकता उत्पन्न हो जाने के कारण वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज जमुई नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मोहल्ले के पठान टोली में साठ व्यक्तियों के द्वारा कोरोना का टीका लिया गया जो यह स्पष्ट करता हैकि अब किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय के व्यक्ति कोरोना का टीका लेने में संकोच नहीं कर रहे हैं, और उन्हें किसी प्रकार का भ्रम नहीं है। जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आगामी 1 जुलाई को जमुई जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों/टीका एक्सप्रेस एवं आरबीएसके की टीमों के माध्यम से मेगा वैक्सीनेशन कैंप चलाया जाना है जिसमें जमुई जिले के सभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका दिए जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार एवं स्वास्थ्य कर्मियों एवं जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी कर ली गई है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि मेगा वैक्सीनेशन के दिन आगे आए ,कोरोना का टीका लें एवं अपने जिले, राज्य एवं देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में एक दूसरे का सहयोग करें।
0 Response to "945 कोरोना जांच मैं एक भी संक्रमित नहीं"
Post a Comment