
अंजन नदी में नहाने के दौरान एक युवक की मौत और दूसरा युवक की हालत नाजुक
Friday
Comment
अंजन नदी में नहाने के दौरान एक युवक की मौत और दूसरा युवक की हालत नाजुक
जमुई। आकाश राज
शुक्रवार को जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के समीप अंजन नदी में नहाने के दौरान दो युवक गहरे पानी में चले गए और वह डूबने लगे। वही नदी के किनारे मैदान में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे। लड़कों ने युवक को डूबते हुए देखा तो हल्ला करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक को निकाला गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया और दूसरे युवक को भी खोजने में लगे थे वही मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया लगभग डूबने के 2 घंटे बाद दूसरा युवक मिला जिसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची । युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने बताया लगभग 10 साल से अंजन नदी के पास इस प्रकार डूबने की घटना होती रहती है। अब तक नदी में डूबने से दर्जन भर लोगों की जान जा चुकी है। लोगों ने बताया नदी में कई जगह गढ्ढा बन जाता है और नदी में उतरने वालों को गढ्ढा का अंदाजा नहीं आ पाता है जिसके कारण डूबने की संभावना बन जाती है।
0 Response to "अंजन नदी में नहाने के दौरान एक युवक की मौत और दूसरा युवक की हालत नाजुक"
Post a Comment