-->
बलिदान दिवस के रूप डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के

बलिदान दिवस के रूप डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के

 बलिदान दिवस के रूप डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पूण्य तिथि मनाया गया

जमुई। आकाश राज

बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक और जम्मू कश्मीर में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले नेता डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पूण्य तिथि मनाया गया। पूज्य तिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई जमुई  द्वारा  बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि आज  जिस कश्मीर  में  अलग प्रधान, अलग संविधान और  अलग  निशान को समाप्त करने के लिए बलिदान दिया आज भाजपा सरकार द्वारा  कश्मीर से धारा  370 और  35 ए समाप्त कर उनके सपनों को साकार किया है ।यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है ।
उन्होंने कहा कि उनके बलिदान दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण  कार्यक्रम की भी शुरूआत की गई जो एक पखवाड़ा तक पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने अपने बुथों पर वृक्ष लगाऐंगे जिसका समापन  6 जुलाई को उनके जन्मदिन पर होगी । इस  अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजनन्दन सिंह, दुर्गा प्र. केशरी, गौरीशंकर कुमार, महामंत्री विनय कु. पाण्डेय, गोपाल कृष्ण, सोनेलाल पासवान, अजय पासवान ,आर्य नरेन्द्र साहू, अभय यादव , शंभूराम चन्दरवंशी, विजय लहेरी ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

0 Response to "बलिदान दिवस के रूप डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article