
उत्पाद पुलिस ने एक वाहन के साथ 648 बोतल को किया जप्त
Friday
Comment
उत्पाद पुलिस ने एक वाहन के साथ 648 बोतल को किया जप्त
जमुई। आकाश राज
उत्पाद पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है। शुक्रवार को 648 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ उत्पाद पुलिस ने एक वाहन को जप्त किया। वहीं वाहन चालक फरार होने में सफल हो गया। उत्पाद पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है। वहीं उत्पाद पुलिस को लगातार सफलता मिल रहीं हैं। उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में शराब माफिया को काफी झटका लगा है। दूसरे जिले के शराब तस्कर में भी अब जमुई उत्पाद पुलिस की दहशत देखने को मिल रहा है। वहीं उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है। सोनो बैरियर के समीप वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया था और इसी अभियान में उत्पाद पुलिस को सफलता मिली। उन्होंने बताया कि बैरियर के समीप चेकिंग के दौरान मैजिक को जब छान बिन किया गया तो उसमें से 243 लीटर अवैध विदेशी शराब को बरामद किया गया।
0 Response to "उत्पाद पुलिस ने एक वाहन के साथ 648 बोतल को किया जप्त "
Post a Comment