
वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस को मिली सफलता
वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस को मिली सफलता
20 लाख रुपए का शराब हुआ जप्त, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
जमुई आकाश राज
जमुई जिले में गुरुवार को उत्पाद पुलिस की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर जिले के कटौना बाईपास में एक ट्रक को धर दबोचा जिसमें करीब 20 लाख रुपए से अधिक की शराब के साथ एक ट्रक को भी जप्त करने की सफलता हासिल की है।
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जमुई जिले के सभी अंतर्राज्यीय सीमाओं सहित जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख सड़कों, चौक चौराहों सहित अन्य स्थानों पर शराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। मद्य निषेध विभाग जमुई एवं जिला पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त ऑपरेशन में छापेमारी कर शराब के परिवहन, उपयोग इत्यादि पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग जमुई की टीम के द्वारा गुरुवार को मलयपुर थाना अंतर्गत कटौना के समीप वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक को रोका गया। जिसे रोककर जांच करने पर उस ट्रक से कुल 1760 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक जमुई संजीव कुमार ठाकुर के द्वारा बताया गया कि बिहार मध् निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने हेतु उक्त ट्रक को मलयपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
0 Response to "वाहन चेकिंग के दौरान उत्पाद पुलिस को मिली सफलता "
Post a Comment