-->
केन्द्रों पर युवाओं की भारी भीड़ देखी गई|

केन्द्रों पर युवाओं की भारी भीड़ देखी गई|

 जीविका ने तीन हजार से जयादा लोगों को दिलवाया टीका 

 केन्द्रों पर युवाओं की भारी भीड़ देखी गई|  

जमुई। आकाश राज 


जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार  को होने वाले मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत जीविका जमुई के दसों प्रखंडों में कुल 33 टीकाकरण केंद्र बनाये गये। जिलाधिकारी अवनीश कुमार के आदेशानुसार सभी प्रखंडों को आज 500 टीका करवाने का लक्ष्य मिला है। जीविका के प्रयास से तीन हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत आज जमुई जिले में प्रत्येक केन्द्रों पर 18+ में युवाओं की भारी भीड़ देखी गई। हालाकि बारिश के चलते टीकाकरण का कार्य प्रभावित भी हुआ, इसके बाबजूद देर शाम तक टीकाकारण जारी रहा। खैरा में सबसे ज्यादा 691 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। खैरा जमुई जिले का दूसरा सबसे बड़ा ब्लाक है, इसलिए यहां पर 500 से ज्यादा लोगों को टीका देने का लक्ष्य मिला था| जमुई जिले के प्रखंड खैरा में 691 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया।


जमुई सदर प्रखंड के अगहरा, इन्द्पे, मनिअड्डा, दौलतपुर एवं मंझवे पंचायत में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहाँ कुल 547 युवाओं को टीका लगवाया गया।  ईटासागर, मंजोश, पिरहिंदा एवं नवाडीह गांव में 331 लोगों को टीका दिया गया। गुगुलडीह एवं कटौना गाँव में 250 लोगों को  कोरोना का टीका दिया गया| गिद्धोर के महुली, कुंधुर  गांव में 380 लोगों को टीका दिया गया।  वही चकाई के भलुआ, बाघमारा एवं केंदुआ गाँव में बीपीएम् संजय कुमार एवं  मेंटर राजीव कुमार वर्मा की उपस्थिति में 277 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया| | वही सोनो प्रखंड के मौगे, पैडा एवं भरतपुर गांव में  280 युवाओं को टीका दिया गया| अलीगंज, के धनार, चन्द्रदीप एवं नोनी गाँव में बीपीएम् बसंत कुमार उपस्थिति में 100 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया| इसी तरह से प्रखंड सिकंदरा, अलीगंज, गिधोर, सोनो, चकई, बरहट, लक्ष्मीपुर एवं सदर में प्रखंड मेंटर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं जीविका के सभी क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक ने विशेष जागरूकता चला कैम्प को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई टीका लगवाने के लिए लोगों को घर-घर जाकर बुलाने का काम भी कर रहे थे|

0 Response to "केन्द्रों पर युवाओं की भारी भीड़ देखी गई| "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article