-->
चकाई में बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से दो मासूमों की मौत, खनन विभाग की लापरवाही उजागर

चकाई में बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से दो मासूमों की मौत, खनन विभाग की लापरवाही उजागर



चकाई थाना क्षेत्र के बारा टांड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो मासूम बच्चों की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद जहां गांव में मातम पसरा है, वहीं यह घटना अवैध बालू कारोबार और खनन विभाग की कथित लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।

इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान रविकांत कुमार (5 वर्ष), पिता राजेश यादव, मूल निवासी सगदनियाडीह एवं वर्तमान में नाना राजेंद्र यादव के साथ बारा टांड़ में रह रहा था, तथा रंजीत कुमार (12 वर्ष), पिता फागु पासवान, निवासी झगड़ूडीह गांव के रूप में हुई है। दोनों बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे, तभी तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर पलट गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर अवैध बालू से लदा हुआ था और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे बारा टांड़ सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बालू ढोने वाले वाहनों से हादसे हो चुके हैं, लेकिन खनन विभाग ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई। विभाग भले ही कागजों में कार्रवाई दिखाकर अपनी पीठ थपथपा ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध बालू ढुलाई का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता है, लेकिन खनन पदाधिकारी न तो मौके पर पहुंचते हैं और न ही आम लोगों की शिकायतों पर फोन उठाते हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद दो मासूमों की जान नहीं जाती।



0 Response to "चकाई में बालू लदे ट्रैक्टर के पलटने से दो मासूमों की मौत, खनन विभाग की लापरवाही उजागर"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article