-->
चेम्बर ऑफ काॅमर्स ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

चेम्बर ऑफ काॅमर्स ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

चेम्बर ऑफ काॅमर्स ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

जमुई। आकाश राजसो


मवार को केसरवानी आश्रम, जमुई में जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स, जमुई ने बैठक कर कोरोना संक्रमण काल में गुजर गये दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रख कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। चेम्बर अध्यक्ष डाॅ सुनील केसरी ने कहा कि  कोरोना  संक्रमण काल के विकट परिस्थिति में हमारे अपने कहलाने वाले लोग हम से दूर भागते नजर आये । वही दूसरी तरफ इस दुर्लभ काल में डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस एवं जिला प्रशासन दुख की घड़ी में साथ खडे रह कर हमारी सेवा की है । वैसे सभी कोरोना योद्धाओं को जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स, जमुई शत शत नमन करती है। साथ ही साथ व्यवसायिक वर्ग  जिन्होंने बढते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में इस विकट आर्थिक तंगी के बावजूद  लाॅक डाउन काल में अपनी- अपनी प्रतिष्ठान  बन्दी कर कोरोना संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वैसे सभी व्यवसायिक धन्यवाद के पात्र हैं। उक्त बैठक में सचिव शंकर साह, असरफ खान, महेश बरनवाल, पंकज सिंह, दिलीप साह, अजीत कुमार, अरूण साह, नन्दकिशोर केसरी एवं नितेश केसरी उपस्थित थे।








0 Response to "चेम्बर ऑफ काॅमर्स ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article