-->
करीब 20 गांव 3 दिन से जी रहे थे अंधेरे में

करीब 20 गांव 3 दिन से जी रहे थे अंधेरे में

 3 दिन की रस्साकशी हुई खत्म विभाग के द्वारा जोड़ा गया तार 

करीब 20 गांव 3 दिन से जी रहे थे अंधेरे में 

जमुई। आकाश राज

 


जमुई प्रखंड के अमरथ  गांव में बिजली विभाग और गांव के लोगों के बीच 3 दिन से हो रही रस्साकस्सी आज शाम खत्म हुई। गांव के लोगों को विभाग से अब मांग था कि पहले जो बिजली का रूट बनाया गया था उसी रूट से बिजली सप्लाई किया जाय। नया रूट 5 साल से बना है जिसमें कई बार 11 हजार की तार कट कर गिर जाती है और बच्चे व मवेशी कई बार बाल बाल बच चुके हैं। इसलिए वह 11 हजार की तार खींचने 3 दिनों से नहीं दिया जा रहा था। बिजली विभाग सहित जिले के कई बड़े अधिकारी इस 3 दिन में कई बार प्रयास किया लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर ही अरे रहे। जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया भी गया। शनिवार को पुलिस प्रशासन से लेकर कई अधिकारी  अमरथ पहुंचे हुए थे। फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बिजली का तार जोड़ने राजी करवाएं। ग्रामीणों का कहना था कि अगर रूट चेंज नहीं होता है तो पोल पर कवर तार लगाया जाए और ऐसा ही हुआ। सघन आबादी वाले क्षेत्र में कवर तार लगाकर ग्रामीणों की आक्रोश को शांत किया गया । कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि विद्युत कनेक्शन विच्छेद होने के कारण करीब 18 से 20 गांव विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जिसके कारण विद्युत विभाग को  करीब 2 लाख रुपए की हानी हुई हैं। इस 3 दिन में सरकारी राजस्व की क्षति हुई है । वहीं अमरथ के ग्रामीणों युसुफ जमील, पप्पू ,अरसलान, मिराज, देवेन्द्र मिस्त्री, प्रवीण कुमार, सुलेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, संजय यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि 3 दिन से बिजली व्यवस्था नहीं है। मोबाइल भी डीसचार्ज हो गया है। गांव अंधेरे में डूबा हुआ है । ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिजली विभाग की उदासीनता काफी चरम पर है। जर्जर तार पर बिजली की सप्लाई होती है जिसके कारण बराबर तार टूटती रहती है और घटना होते होते लोग बचते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सरकार जहां करोड़ों के बिजली विभाग के पर खर्च करते हैं उसके बाद भी बिजली की व्यवस्था ग्रामीण इलाके में सही नहीं है। कृषि फिडर भी अमरथ में नहीं बने हैं। खेत में दूर-दूर से लोग बांस बल्ला पर तार खींचकर पटवन का कार्य कर रहे हैं। थोड़ी सी आंधी बहने पर सारा तार टूट जाता है जो कभी भी बड़ा घटना इस इलाके में घट सकती है। विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया

तार जोड़ने का काम विभाग के द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को प्रखंड के करीब 20 गांव  की  बिजली रात तक

सप्लाई हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।



0 Response to "करीब 20 गांव 3 दिन से जी रहे थे अंधेरे में "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article