-->
गोपालगंज में जमुई के दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

गोपालगंज में जमुई के दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

गोपालगंज में जमुई के दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल
दिल्ली से 16 मई को चार बाइक पर सवार होकर जमुई आ रहे थे श्रमिक 

मृतक में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल
जमुई। आकाश राज
गोपालगंज के माझागढ़ थाना अंतर्गत एनएच पर जमुई के दो लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक की पहचान झाझा प्रखंड अंतर्गत बोड़हर गांव निवासी अमजत अंसारी और करमा बोड़बा गांव निवासी 10 वर्षीय बालक मो. दानिश के रूप में हुई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान झाझा के ही बलियाडीह निवासी मो. नियाज के रूप में हुई। फिलवक्त घायल का इलाज गोपालगंज में चल रहा है। वहीं दोनों मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। खबर लिखे जाने तक परिजन शव को लेकर जमुई के लिए रवाना हो चुके है। बताया कि 16 मई को कुल 11 लोग का एक जत्था दिल्ली से चार बाइक पर सवार होकर जमुई के लिए रवाना हुए थे। सोमवार को सभी लोगों की बाइक गोपालगंज के माझागढ़ थाना अंतर्गत एनएच पर जैसे ही उन लोगों की बाइक पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक के चपेट में एक बाइक सवार आ गया। बाइक पर सवार एक युवक और एक बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि सभी लोग दिल्ली में रहकर कोई बेलडिंग और अन्य कार्य किया करते थे। लॉक डाउन होने के कारण सभी लोगों को खाने-पीने की परेशानी होने लगी तो वे लोग बाइक पर सवार होकर अपने घर के लिए चल दिये। वहीं गोपालगंज के एसपी और एसडीएम ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

0 Response to "गोपालगंज में जमुई के दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article