-->
खेत में मवेशी जाने पर युवक को पीटकर किया जख्मी

खेत में मवेशी जाने पर युवक को पीटकर किया जख्मी

मूंग के खेत में मवेशी जाने पर युवक को पीटकर किया जख्मी

 जमुई। आकाश राज

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में रविवार की शाम मूंग के खेत में मवेशी के जाने के बाद पड़ोसियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान कर्रा गांव निवासी भोला यादव के पुत्र शिबू यादव के रूप में हुई है। घायल के स्वजन ने बताया कि युवक अपनी गायों को चरा रहा था इसी दौरान मूंग लगे खेत में चला गया जिसको लेकर उमेश दास, गुलशन कुमार, शांति देवी, रमिया देवी और सरिता देवी द्वारा गाली-गलौज करते हुए ईट पत्थर से मारकर युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया। जब तक लोग झगड़े को छुड़ा पाते तब तक ईंट से युवक का सर फट गया। इधर घायल द्वारा सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

0 Response to "खेत में मवेशी जाने पर युवक को पीटकर किया जख्मी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article