
संक्रमितों की संख्यां अब जिले में 14 पर पहुंचा आंकड़ा
Monday
Comment
संक्रमितों की संख्यां अब जिले में 14 पर पहुंचा आंकड़ा
आठ झाझा, एक सोनो, दो खैरा और 3 सदर इलाके का रहने वाला है संक्रमित युवकनौ मुम्बई,दो दिल्ली और तीन कोलकाता से सफर कर पहुंचा था घर
अबतक 588 सैंपल में 557 का आया रिपोर्ट, 14 पॉजिटिव, 31 के रिपोर्ट का इंतेज़ार
जमुई। आकाश राज
जमुई में फिर कोविड-19 यानी कोरोना पॉजिटिव की संख्यां में इजाफा हुआ है। जमुई में अबतक 12 कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन रविवार की देर रात दो और पॉजिटिव की बढ़ोतरी हुई है। यानि कुल 14 संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित की संख्यां बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लोग कोरोना के खौफ से डरे-सहमे से दिखाई पड़ रहे हैं। खासकर शहरों में इसकी दहशत ज्यादा ही देखने को मिल रही है। इधर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है। हर सवेरा जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती के रूप में आ रहा है। प्रत्येक दिन संक्रमितों की संख्यां में इज़ाफ़ा हो रहा है। बता दें कि नया मामला शहर के दो मुहल्लों में पाया गया है। जहां का दो युवक का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। जबकि पूर्व में झाझा प्रखंड का 8 युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। खैरा से 2 और सोनो प्रखंड का एक युवक संक्रमित पाया गया था। सिविल सर्जन डॉ. विजेंद्र सत्यार्थी ने संक्रमितों की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न्न मुहल्लों का दोनों युवक कोलकाता से आया था। फिलहाल संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोलकाता से लौटने के दौरान संक्रमित के संपर्क में आने के बाद स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था। जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि अबतक कुल 598 सैंपल में से 557 का रिपोर्ट आया है जिसमें 14 पॉजिटिव पाया गया है और 543 का रिपोर्ट निगेटिव आया है। जबकि 31 के रिपोर्ट का इंतज़ार है। फिलहाल सभी संक्रमित प्रवासीयों को शहर के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रख कर निगरानी की जा रही है। वहीं पॉजिटिव सभी युवक का इलाज भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर लोगों का सर्वे और घरों का सर्वे किया जा रहा है। बाहर से आ रहे प्रवासियों का भी लगातार स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग कर क्वारंटाइन किया जा रहा है।
0 Response to "संक्रमितों की संख्यां अब जिले में 14 पर पहुंचा आंकड़ा"
Post a Comment