-->
जिले के सभी प्रखंडों का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा

जिले के सभी प्रखंडों का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा

जिले के सभी प्रखंडों का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा

जमुई। आकाश राज
जिला पदाधिकारी द्वारा भीसी के माध्यम से प्रखंडों में संचालित की लाईन सेंटर के संचालन की व्यवस्था की समीक्षा की गई। भी सी में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि Quarantine center की सफाई पर विशेष ध्यान दें. खाने की गुणवत्ता सही हो यह सुनिश्चित किया जाए. हर हाल में सभी को 8:00 बजे सुबह नाश्ता जरूर दिया जाए. 12:30 से 1:00 के बीच भोजन और शाम का भोजन 7:30 से 8:00 के बीच अवश्य दे दिया जाए. भोजन जो जितना खाना चाहे भरपूर मात्रा में दिया जाए. पॉकेट बनाकर भोजन ना परोसा जाय.सभी के थाली में ही भोजन दिया जाए.
उन्होंने  निदेश दिया कि जितने भी लोग आ रहे हैं उनका कैंप में रजिस्ट्रेशन अवश्य हो तथा जिसे होम कोरेंटिन में रखा गया है उसका रिकॉर्ड स्वास्थ विभाग को देते हुए नियमित जांच कराया जाए. सभी कोरेंटिन कैंप में रहने वाले लोगों को डेरी, मच्छर दानी, बाल्टी आदि आवश्यक सामग्री को अवश्य दिया जाए. कोरेंटिन कैंप की संचालन का रिकॉर्ड संधारित की जाए। उन्होंने निदेश दिया कि खाने का दर निर्धारित कर  जिला को सूचित किया जाय. खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

0 Response to "जिले के सभी प्रखंडों का जिलाधिकारी ने किया समीक्षा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article