
पचास दिनों से गरीबों के बीच कर रहे हैं राशन का वितरण
Friday
Comment
पचास दिनों से गरीबों के बीच कर रहे हैं राशन का वितरण
जमुई। आकाश राजकोरोना के आने के कुछ दिन बाद ही देशव्यापी लॉक डाउन होने से आमजनों में रोजमर्रे के कार्य में लगे दिहाड़ी मजदूर, ठेलावाले, रिक्शावाले, खोमचा लगाने वाले के साथ साथ मध्यवर्गीय परिवार को इस संकट की घड़ी में फांके का सामना करना पड़ रहा है वैसे में लॉक डाउन शुरू होते ही भाजपा नेता लगातार 50 दिनों में सैंकड़ों गाँव पहुँचकर 20 हज़ार से अधिक परिवारों के बीच मास्क का वितरण किया। गरीबा लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, चूड़ा, मुढ़ी, साबुन, सरसो तेल, मशाला आदि का वितरण करते हैं।
भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि ऐसी महामारी में एक दूसरे को जितना संभव हो सके मदद किया जाना चाहिए। जमुई के अलावे सिकंदरा विधानसभा, झाझा विधानसभा के कुछ गाँवो में मास्क एवं राशन की व्यवस्था कराया जा रहा है भाजपा नेता बिकास सिंह लोगो की सेवा में विगत 50 दिन से लगे हुए है ।
0 Response to "पचास दिनों से गरीबों के बीच कर रहे हैं राशन का वितरण"
Post a Comment