
रमजान में फलों के दाम में नहीं हुआ इजाफा
Sunday
Comment
रमजान में फलों के दाम में नहीं हुआ इजाफा
जमुई। आकाश राजरमजान के मौके पर घरों में नमाज अदा करने के बाद रोजा खोलने के लिए लोगों ने फलों की खरीदारी की। बाजार में रोजेदार शाम चार बजे फलों की खरीदारी कर रहे थे। इन दिनों बिक्री कम रहने के कारण फलों की कीमत भी कम हो गई है। भछियार मोहल्ला निवासी मो. सेराज, मो. गोल्डन आदि ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी अल्पसंख्यक के मोहल्लों में ठेले पर फलों की बिक्री हो रही है। लोगों को मोहल्ले से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। सुबह में बाजार में भीड़ रहती है। जिसके कारण शाम के समय रोजा खोलने के दो या तीन घंटे पहले फलों की खरीदारी की जाती है।
बाजार में इन दिनों 20 रुपये किलो खीरा, 10 रुपये तरबूज, 60 से 70 रुपये किलो अंगूर, 80 रुपये किलो संतरा, 120 रुपये किलो अनार बिक रहे हैं। सबसे अधिक तरबूज और खीरा की बिक्री हो रही है। पपीता भी बाजार में 40 रुपये बिक रहे हैं।
बाजार में लच्छे व सेवइयों की खुल गई है दुकानें :
रमजान को देखते हुए बाजार में लच्छे और सेवईयां की दुकानें खुल गई है। रोजा के समय लच्छे और सेवईयां का भी उपयोग लोग कर रहे हैं। शहर के महिसौड़ी, थाना चौक, नीमारंग समेत कई जगहों पर लच्छे और सेवईयां की दुकानें खुली हुई है। इन दुकानों पर पूर्व के जैसा भीड़ नहीं लग रही है। बाजार में गत वर्ष की तरह ही लच्छा की कीमत निर्धारित है। सेवईयां और लच्छे की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है। वहीं बाजारों में भीड़ नहीं रहने से दुकानदार में निराशा है।
0 Response to "रमजान में फलों के दाम में नहीं हुआ इजाफा"
Post a Comment