
व्यवसायियों ने करोना को लेकर बाजार को किया बंद
Sunday
Comment
व्यवसायियों ने करोना को लेकर बाजार को किया बंद
जमुई। आकाश राजदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना वायरस के भयावह संकमण पर अंकुश लगाने के लिए जनता कर्फ्यू के संदेश का समर्थन करते हुए चेम्बर्स ऑफ काॅमस, जमुई के आव्हान पर एक दिवसीय सम्पूर्ण बाजार बन्दी रखा गया तथा अपने- अपने छतों से ताली, थाली एवं शंख बजा कर उक्त वायरस से युद्ध स्तर पर अपने जान की परवाह किये बिना सेवा करने वाले डाक्टरों, कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारी स्वागत करते हुए चेम्बर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केसरी ने सभी व्यावसायिकों को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना वायरस आज सम्पूर्ण विश्व के मानव जाति के लिए खतरा बना हुआ है ।
हम सभी को मिल-जुल कर डरना नहीं है। हमें लडना है और इसे किसी भी कीमत पर परास्त करना है ।हमारी सजकता, एकता और अनुशासन के बल पर हम विजयी प्राप्त करेंगे । उक्त अवसर पर चेम्बर्स के सचिव शंकर साव, असरफ खान, पंकज सिंह, महेंद्र बरनवाल, चन्दकान्त भगत, महेश बरनवाल, मुन्ना केसरी, दिलीप साह, राजीव सक्सेना, कमल नयन, नितेश केसरी, रणजीत साव, राजाराम केसरी आदि लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ ।
0 Response to "व्यवसायियों ने करोना को लेकर बाजार को किया बंद "
Post a Comment