
मुन्ना की हत्या के विरोध में परिजनों ने किया महिसौडी चौक जाम
Thursday
Comment
मुन्ना की हत्या के विरोध में परिजनों ने किया महिसौडी चौक जाम
सामाजसेवी द्वारा समझाने पर परिजनों ने तोडा जाम
जमुई। संजीव कुमार सिंहगुरुवार को करीब 9 बजे महिसौडी चौक को मुन्ना मंडल के परिजनों ने चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया । परिजनों की मांग थी कि हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी हो। सड़क जाम रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । समाजसेवी कन्हैया साह और एसडीपीओ रामपुकार सिंह के हस्तक्षेप पर जाम टूटा। एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने आश्वासन दिया कि हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे में धकेल दिया जाएगा । बताते चलें कि बुधवार को करीब 9 बजे मुन्ना मंडल की हत्या लक्ष्मीपुर थाना के मोहनपुर के समीप अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया।
परिजन इस घटना को जमीनी विवाद बताते हुए दो लोगों को अभियुक्त भी बनाया है । मृतक के भाई ने बताया कि अपने चचेरे भाई से जमीन विवाद चल रहा है । जमीन काफी कॉस्टली और अधिक है । जिसमें उन्हें हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। घटनास्थल पर मृतक की रेनॉल्ट क्विड कार भी खड़ी थी। मृतक के भाई विपिन मंडल ने अपने चाचा भोला मंडल और चचेरा भाई पवन मंडल और अन्य अज्ञात अपराधियों पर मुन्ना की हत्या का आरोप लगाया है । घटना स्थल पर खाली महुआ शराब की बोतल, चार खाली ग्लास और जले सिगरेट देखा गया।
0 Response to "मुन्ना की हत्या के विरोध में परिजनों ने किया महिसौडी चौक जाम"
Post a Comment