-->
जिले में जनता कर्फ्यू रहा सफल बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

जिले में जनता कर्फ्यू रहा सफल बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

जिले में जनता कर्फ्यू रहा सफल
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

जमुई । संजीव कुमार सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर  जिले में सुबह 7 बजे से जमुई जिले के हर चौक चौराहों, सड़क , धार्मिक स्थल , व्यवसायिक प्रतिष्ठान , दुकान , होटल , अस्पताल , बस और टेम्पू स्टैंड , पेट्रोल पंप , गैस एजेंसी आदि पर पूरी तरह सन्नाटा 9 बजे रात्री  तक रहा। जमुई में जनता कर्फ्यू का असर  अस्पताल पर भी देखा गया । जमुई रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था । स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बिल्कुल नहीं देखा गया । रेल गाड़ी का परिचालन भी ठहर सा गया था । जमुई बस स्टैंड और टेम्पू स्टैंड पर इक्के - दुक्के खाली वाहन दिखे थे ।
जमुई का कचहरी चौक, व्यवहार न्यायालय सूना सूना देखा गया ।  बताते चलें कि  जिला प्रशासन ने होटल , रेस्टोरेंट , मॉल को  31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा "जनता कर्फ्यू " के आह्वान को  सफल बनाने जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु  के साथ साथ चैम्वर आॅफ काॅम्स के अध्यक्ष,  सचिव ने भी काफी मेहनत किया ।

0 Response to "जिले में जनता कर्फ्यू रहा सफल बाजार में पसरा रहा सन्नाटा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article