
जिले में जनता कर्फ्यू रहा सफल बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
Sunday
Comment
जिले में जनता कर्फ्यू रहा सफल
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
जमुई । संजीव कुमार सिंहप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जिले में सुबह 7 बजे से जमुई जिले के हर चौक चौराहों, सड़क , धार्मिक स्थल , व्यवसायिक प्रतिष्ठान , दुकान , होटल , अस्पताल , बस और टेम्पू स्टैंड , पेट्रोल पंप , गैस एजेंसी आदि पर पूरी तरह सन्नाटा 9 बजे रात्री तक रहा। जमुई में जनता कर्फ्यू का असर अस्पताल पर भी देखा गया । जमुई रेलवे स्टेशन पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था । स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बिल्कुल नहीं देखा गया । रेल गाड़ी का परिचालन भी ठहर सा गया था । जमुई बस स्टैंड और टेम्पू स्टैंड पर इक्के - दुक्के खाली वाहन दिखे थे ।
जमुई का कचहरी चौक, व्यवहार न्यायालय सूना सूना देखा गया । बताते चलें कि जिला प्रशासन ने होटल , रेस्टोरेंट , मॉल को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा "जनता कर्फ्यू " के आह्वान को सफल बनाने जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक मेंगनु के साथ साथ चैम्वर आॅफ काॅम्स के अध्यक्ष, सचिव ने भी काफी मेहनत किया ।
0 Response to "जिले में जनता कर्फ्यू रहा सफल बाजार में पसरा रहा सन्नाटा"
Post a Comment