-->
नगर परिषद ने छिड़काव के लिए  कसा कमर चार टीम बनाकर

नगर परिषद ने छिड़काव के लिए कसा कमर चार टीम बनाकर

नगर परिषद ने छिड़काव के लिए  कसा कमर
चार टीम बनाकर किया जा रहा है छिड़काव 

जमुई। संजीव कुमार सिंह
कोरोना से लॉकडाउन होने के बाद भी जमुई नगर परिषद अपना कमर कस ली है।  नगर परिषद ने शहर के सभी वार्ड में सफाई के साथ साथ कीटनाशक, चूना, ब्लिचिंग का छिड़काव युद्धस्तर पर कर रही है। ये बाते नगर परिषद के कार्यपालक जनार्दन प्रसाद ने कहा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में छिड़काव के लिए  चार टीम बनाई गयी है। सभी टीम इमानदारी से हर मुहल्ले में जाकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक टीम में तीन से चार लोग छिड़काव काम में लगे है। मुहल्ले में लगातार छिड़काव होने से मुहल्लेवासी काफी खुश नजर आ रहे है। मुहल्ले के खशुबू कुमारी, राजेश कुमार सिंह, डुगडुग सिंह, चिंटू सिंह आदि ने बताया कि नगर परिषद कई वर्षों बाद इस तरह का लगातार छिड़काव कर रहा है। का काम करते है। नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में कीटनाशक दवा, ब्लिचिंग आदि का  छिड़काव किया गया है अभी तक ब्लिचिंग पावडर पांच क्विंटल खर्च हो चुका है। सोमवार को 6  क्विंटल ब्लिचिंग पावडर मगाया गया है। नगर परिषद के सभी वार्ड में चुना का छिड़काव भी कराया गया। उन्होंने बताया कि चूना खत्म हो चुका है चूना एक दो दिन में आ जाएगा। श्री प्रसाद ने बताया कि शहर में साफ सफाई युद्धस्तर पर एनजीओ के द्वारा करवाया जा रहा है। वहीं नगर परिषद का 15 -16 मजदूर भी सफाई अभियान में साथ दे रहे है। सभी मजदूरों को ग्लोवस , जूता , मास्क नगर परिषद के द्वारा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सेनिटायजर अभी तक नगर परिषद नहीं आ सका है एक दो दिन में जमुई नगर परिषद में आ जाएगा तो शहर के 30 वार्ड सेनिटायजिंग किया जाएगा।

0 Response to "नगर परिषद ने छिड़काव के लिए कसा कमर चार टीम बनाकर "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article