
समाजसेवियों द्वारा अनाज का वितरण होने से गरीब लोगों को मिला राहत
Monday
Comment
समाजसेवियों द्वारा अनाज का वितरण होने से गरीब लोगों को मिला राहत
जमुई।संजीव कुमार सिंहजमुई नगरपालिका क्षेत्र में गरीबों की सेवा लगातार समाजसेवियों के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें हिब्जू रहमान, असरफ खान, निसार अहमद आलम ने समाज के गरीब गुरबों की सेवा में दिन रात लगें हुए है। इन लोगों ने अपनी कोष बनाकर घूम-घूमकर गरीब झोपड़पट्टी वाले को राशन का पैकेट देते फिर रहे है। वहीं दूसरी ओर चैम्बर ऑफ कार्म्स के द्वारा केसरबान धर्मशाला में राहत सामग्री वितण किया जा रहा है। इस वितरण कार्यक्रम में शहर के दुकानदारों के सहयोग से गरीब लोगों को सहयोग किया जा रहा है। भूखन साह, दशरथ मांझी, देवकी देवी ने आदि ने बताया कि इस विसम परिस्थिति में गरीबों को काफी परेशानी हो रही थी।
घर में खाने के लिए कोई अनाज नहीं था जिसकी जानकारी समाजसेवियों को दिया गया और वहां से सहयोग मिलना शुरु हो गया। हिब्जू रहमान, असरफ खान आदि ने बताया कि जन सेवा करने में दिल में तस्लली मिल रही है। अधिक उम्र होने के बाद भी दिन रात इस काम में लगा हूं। उधर पुलिस प्रशासन भी थाना में कुछ पैकेट का वितरण किया था। जिलाप्रशासन द्वारा गरीबों को खिलाने का काम पॉलटैकनिक कॉलेज में किया जा रहा है। इस तरह समाजसेवी व पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा कार्य किए जाने से गरीब, निसहाय को दो जून का भोजन आसानी से मिल रही है। कोरोना बीमारी में शहर में हुए लॉकडाउन होने के कारण भूखे रहने की नौबत किसी भी मुहल्ले में देखने को नहीं मिल रही है।
0 Response to "समाजसेवियों द्वारा अनाज का वितरण होने से गरीब लोगों को मिला राहत"
Post a Comment