
शहर में गरीबों के बीच अनाज का वितरण कर रहा चैम्बर ऑफ कॉर्म्स
Saturday
Comment
शहर में गरीबों के बीच अनाज का वितरण कर रहा चैम्बर ऑफ कॉर्म्स
चैम्बर ने किया आपदा राहत कोष का गठन
जमुई।संजीव कुमार सिंहगरीबों को खिलाने में अब शहर के व्यवसायी भी घूम-घूम कर गरीबों के बीच अनाज का वितरण कर रहा है। गरीब, निसहाय लोग प्रत्येक दिन काम करने के बाद दो जून का भोजन जुटाते थे। उन लोगों के साथ कोरोना बीमारी में शहर में हुए लॉकडाउन होने के कारण भूखे रहने की नौबत आ चुकी थी। इस स्थिति को देखते हुए स्वयंसेवी संस्था और जमुई शहर का चैम्बर ऑफ कॉर्म्स के लोगों ने गरीब लोगों को खाने पीने की व्यवस्था की है। शहर में घूम-घूम कर गरीबों के बीच अनाज का वितरण चैम्बर के द्वारा किया जा रहा है। चैम्बर ने आपदा राहत कोष का भी गठन किया है। चैंबर्स ऑफ कार्म्स के अध्यक्ष सुनिल केशरी ने कहा कि कोरोना के भयावह से घरों में बंद वैसे परिवार जो दाने दाने के लिए मोहताज हो रहे है। उन परिवारों के लिए आपदा राहत कोष का गठन किया गया। दान देने वाले लोग जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नाम से यूकों बैंक खाता संख्या 12180110001547 में जमा कर रहे है। दानकर्ता को चैम्बर्स परिवार की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डा. सुनील केसरी व सचिव शंकर साह ने दिया। अध्यक्ष श्री केशरी ने बताया कि राहत कोष में शहर के दर्जनों गणमान्य व्यवसाई युद्ध स्तर पर काम कर रहे है। उन्होंने कहाकि जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से गरीब लोगों को घर घर जाकर राहत सामग्री देने का काम चैम्बर कर रही है। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शहर के लोगों को भूखे रहने नहीं दिया जाएगा।
0 Response to "शहर में गरीबों के बीच अनाज का वितरण कर रहा चैम्बर ऑफ कॉर्म्स"
Post a Comment