
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक का कार्य होगा संचालित
Friday
Comment
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक का कार्य होगा संचालित
डीएम ने बैंक के अधिकारियों को दिया निर्देश
जमुई। आकाश राजकोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए डीएम धर्मेंद्र कुमार जिले के सभी बैंक शाखा को एक दिन के अंतराल पर खोलने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बैंक शाखा सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को खुलेंगा। इस दौरान बैंक शाखा में सुबह 10 बजे से लेकर दोहपर 2 बजे तक ही बैंक का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि दिन के 2 बजे तक बैंक शाखा में अगर कोई व्यक्ति प्रवेश करता है तो बैंक कर्मी उसके कार्य का निस्पाद करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि बैंक शाखा खुलने की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार भी करें ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न उठानी पड़े। जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने एलडीएम को निदेशित करते हुए कहा कि एटीएम में नियमानुसार राशि उपलब्ध रहे ताकि आमजनों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो।
0 Response to "सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही बैंक का कार्य होगा संचालित"
Post a Comment