
शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से हो रही है परेशानी
Saturday
Comment
शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से हो रही है परेशानी
अब दुकानदार भी समान देना किया बंद
जमुई। आकाश राजजिले के शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने के कारण शिक्षक की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। कोरोना बिमारी में लॉकडाउन होने के कारण अब दुकानदार भी समान देने को मना कर रहा है। जिसके कारण शिक्षकों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। शिक्षक उत्तम कुमार, मुकेश रमानी ने बताया कि हड़ताल से पहले जो काम किया गया था उस काम का भी पैसा शिक्षा विभाग देने में कोताही बरत रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले से ही शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है अब इस लॉकडाउन के समय पैसे के अभाव में सैकड़ों शिक्षकों के घर से धूआ भी देना बंद कर दिया है। दुकानदार अब शिक्षकों को सामान नहीं दे रहा है। इस स्थिति में शिक्षक अपने परिवार को भरण पोषण कैसे करें यह एक बड़ा सबाल सामने आ खड़ा हो चुका है। वैसे शिक्षक पहले से ही परेशान चल रहा है। मार्च का समय होने के कारण बच्चे का स्कूल फी और स्कूल में एडमीशन फी, डेभलपमेंट व अन्य चार्ज सहित किताब व कॉपी खरीदने से लेकर मकान मालिक का रेंट से पहले ही परेशान था अब कोरोना बिमारी की मार से शिक्षक बुरी तरह पस्त हो गया है। जिलाप्रशासन से शिक्षकों ने मांग किया कि हड़ताल से पहले जो शिक्षकों ने काम किया था उसका पैसा शिक्षा विभाग भुगतान कर दें।
0 Response to "शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से हो रही है परेशानी"
Post a Comment