
पुलिस जवानों ने नप के एक कर्मी को पीटा
Thursday
Comment
पुलिस जवानों ने नप के एक कर्मी को पीटा
जमुई। आकाश राजसरकार द्वारा सरकारी कार्यालय को भी लॉक डाउन करने का आदेश जमुई नगर परिषद में बेअसर हो रहा है। बुधवार को नप के कर्मी पवन कुमार के साथ पुलिस के जवानों ने मारपीट की। इस बावत पीड़ित कर्मी ने लिखित सूचना नप के ईओ को देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि स्कोरपियो सवार जवानों ने कल्याणपुर रोड स्थित हाई स्कूल के समीप उतरे और बिना पूछताछ किये मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनके शरीर के कई अंग में चोट आई। मारपीट में उनका मोबाइल भी टूट गया। उन्होंने बताया कि प्रधान लिपिक द्वारा भी कई बार फोन कर कार्यालय बुलाया जाता है। कर्मी कोरोना वॉयरस के भय की आशंका से सहमे दिखे। कर्मी आपस में सरकार द्वारा जारी पत्र को पढ़कर एक दूसरे को सुनाते दिखे। हालांकि नाम नहीं छापने की शर्त पर कर्मियों ने बताया कि नप कार्यालय में सरकार के आदेश की भी अवहेलना होती है। लॉक डाउन का आदेश नप कार्यालय में पालन नहीं हो पा रहा है।
हालांकि कर्मियों ने बताया कि निकाय के सफाई से जुड़े कर्मी को कार्यालय में रहने का आदेश जारी है। लेकिन कार्यालय में पदस्थापित कंप्यूटर ऑपरेटर तथा अन्य कर्मचारियों को लॉक डाउन में रहने की बात बताई गई है। हालांकि गुरुवार को भी कार्यालय में कर्मियों ने दबाव के साथ कार्य किया। नप के प्रधान लिपिक त्रिपुरारी ठाकुर ने बताया कि बुधवार को कार्यालय आने के क्रम में उसके साथ घटना हुई थी। जबतक जन जीवन समान्य नहीं हो जाता है कर्मी को नप कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
0 Response to "पुलिस जवानों ने नप के एक कर्मी को पीटा"
Post a Comment