
कोरोना की आड़ में अब शहर में चोरी की घटना हुई शुरु पूर्व वार्ड सदस्य के पति चला रहे थे चायपान की दुकान
Thursday
Comment
कोरोना की आड़ में अब शहर में चोरी की घटना हुई शुरु
पूर्व वार्ड सदस्य के पति चला रहे थे चायपान की दुकान
जमुई।आकाश राजएक ओर करोना के भय से केन्द्र व बिहार सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक परेशान है । जिले की सड़क रात तो रात दिन में भी सुनसान है। इस सुनसान का फायदा चोर बड़ी ही आसानी से उठाना शहर में शुरु कर दिया है। शहर के महिसौड़ी बाबू टोला के वार्ड नम्बर 12 राम जानकी मंदिर के सामने एक चाय -पान की दुकान में चोरों ने रात में ताला तोड़कर चोरी कर ली। मुहल्ले के लोगों ने दुकानदार को दोपहर फोन पर बताया तब जाकर दुकानदार अपनी दुकान को खोलने के बाद छाती पीटते हुए दिखाई दिया।
दुकानदार पूर्व वार्ड सदस्य के पति सुधीर रावत की है। श्री रावत ने बताया कि चाय पान की दुकान कर अपने परिवार को पेट चला रहा है लेकिन चोर को वह भी अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि 10 से 15 हजार रुपये का समान चोर उड़ा ले गया है। दुकान में चोरी होने से व्यवसायी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
0 Response to "कोरोना की आड़ में अब शहर में चोरी की घटना हुई शुरु पूर्व वार्ड सदस्य के पति चला रहे थे चायपान की दुकान"
Post a Comment