
सिकंदराि विधायक ने दिया 25 लाख
Thursday
Comment
सिकंदराि विधायक ने दिया 25 लाख
जमुई । आकाश राजसिकंदरा विधानसभा के विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने अपने क्षेत्र में के कोरोना वायरस से बचाव के साथ इस बिमारी के रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से 25 लाख रुपये आवंटित किए जाने की अनुशंसा की है। उन्होंने अपना एक माह का वेतन भी राहत एवं बचाव कोष में दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इस राशि से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले उपकरण , टेस्टिंग किट , सेनेटाइजर , मास्क , हैंडवाश , साबुन , हैंड गलब्स , थर्मल स्कैनर आदि की खरीद की जाए। श्री चौधरी ने कहा कि बीमारी से बचाव अनिवार्य है। श्री चौधरी ने जनता को इस विषम परिस्थिति में धैर्य से काम लेने के लिए प्रेरित किया। विधायक श्री चौधरी ने क्षेत्र वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि खांसते और छींकते वक्त टिश्यू या रुमाल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कुछ समय के अंतराल पर हाथ धुलाई किये जाने की सलाह देते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा काफी जरूरी है।
0 Response to "सिकंदराि विधायक ने दिया 25 लाख"
Post a Comment