
खाद्यान्नों की दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि, आम लोग हो रहे परेशान
Wednesday
Comment
खाद्यान्नों की दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि, आम लोग हो रहे परेशान
जमुई। आकाश राज21 दिन का लॉकडाउन की खबर सुनते ही जमुई जिला के व्यवसाईयों ने खाद्य सामान की कालाबाजारी करना शुरु कर दिया है। सामानों की दाम में बेताहाशा वृद्धि हुई है जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चावल, दाल, आलू, सरसों तेल सहित रोज मर्रा के समानों की दाम दुकानदारों के मन पर निर्भर कर रहा है। उपभोक्ता राजीव कुमार, संदीप कुमार, अजय कुमार मो. राजा, मो. सलिम आदि ने कहा कि जिला प्रशासन जहां एक ओर कह रही है कि जिले के लोगों को खाद्य पदार्थो़ की कोई दिक्कत नहीं होगा साथ ही सही दाम पर खाद्य पदार्थ आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर चार दिन से लगातार खाद्य सामानों की दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। आलू की कीमत 1200 रुपये था अभी 2200 रुपये प्रतिक्विंटल बाजार में दिया जा रहा है। वहीं प्याज पहले 2000 रुपये क्विंटल की जगह 3000 रुपये वहीं आटा 25 किलो का दाम 680-900, चावल 800 व 1000, चना दाल 55 रुपये के बदले 65 से 70 रुपये , सरसो तेल स्कूटर ब्रांड प्रतिलिटर 100 पहले दिया जाता है वर्तमान में 150 रुपये प्रतिकिलो व्यवसायियों के द्वारा दिया जा रहा है। कमोबेश रोजमर्रा के सभी सामानों की दामों में काफी इजाफा हुआ है। आम लोग जिला प्रशासन से मांग कर रही है कि खाद्यान्न के दामों में हो रही वृद्धि और समान की कालाबाजारी पर रोक लगायी जाय। रोक नहीं लगेगा तो आम लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ेगा।
0 Response to "खाद्यान्नों की दामों में बेतहाशा हो रही वृद्धि, आम लोग हो रहे परेशान"
Post a Comment