-->
जमुई और झाझा के 15 स्थानों पर खोला गया हाथ धुलाई केंद्र

जमुई और झाझा के 15 स्थानों पर खोला गया हाथ धुलाई केंद्र

जमुई और झाझा के 15 स्थानों पर खोला गया हाथ धुलाई केंद्र

जमुई। आकाश राज
जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के आदेश   पर  शहर के  कई जगहों पर हाथ धुलाई केंद्र नगरपरिषद के द्वारा खोला गया। कोरोना वायरस के कहर से निपटने के लिए जमुई नगर परिषद और झाझा नगर पंचायत के 15 स्थानों पर जिला प्रशासन  के आदेश से धुलाई केंद्र खोला गया। नरेंद्र मोदी की अपील पर 21 दिनों तक लॉकडाउन के बाबजूद इक्के-दुक्के लोग ही आवश्यक कार्य से  घरों से बाहर निकलते हैं उनकी सुरक्षा के लिए  जिला प्रशासन धुलाई केंद्र लगाए हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया की  जमुई नगर परिषद के 10 और झाझा नगर पंचायत के 5 स्थानों पर अस्थायी धुलाई केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होनें कहा कि जमुई नगर परिषद के कचहरी चौक, धर्मशाला चौक, पंचमन्दिर के पास, निमारंग के अलावा कई अन्य जगहों पर धुलाई केंद्र लगाए गए हैं। उन्होनें कहा कि इन केंद्रों पर हैंडवाश के साथ-साथ साबुन की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को अपने हाथों की सफाई करने में सहूलियत हो।
श्री प्रसाद  ने कहा कि नगर परिषद इलाके में कोरोना से बचाव को लेकर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन नगर परिषद इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और स्प्रे किया जाता है ।  साथ ही लोगों के बीच कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सामानों का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद इलाके के लोगों से अपील किया कि वो लॉकडाउन का पालन करें कारण कि सतर्कता और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना का एकमात्र उपाय है।

0 Response to "जमुई और झाझा के 15 स्थानों पर खोला गया हाथ धुलाई केंद्र"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article