-->
मकान व चिमनी में मजदूरों से आज भी लिया जा रहा है काम

मकान व चिमनी में मजदूरों से आज भी लिया जा रहा है काम

मकान व चिमनी में मजदूरों से आज भी लिया जा रहा है काम

जमुई।संजीव कुमार सिंह
प्रधानमंत्री द्वारा देश के संबोधन के दूसरे दिन सख्ती से लॉकडाउन का पालन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इस दौरान सुबह से ही शहर सहित प्रखंड में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती देखी गई। सभी रास्ते सील कर दिए गए, वाहनों का आवागमन पूर्णतया बंद कर दिया गया। उसके बाद भी जमुई जिले में चल रहे मकान के काम बेधड़क आज भी चल रहा है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार जहां घर से निकलने पर रोक लगा दी है। उसके बाद भी मकानमालिक सब बात को समझते हुए भी मकान में काम करने से बाज नहीं आ रहा है। मजदूरों को करोना वाइरस की कोई खास पता नहीं है लेकिन पढ़े लिखे मकानमालिक कम पैसे में मजदूरों से मजदूरी कराने में लगे है। वहीं दूसरी ओर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी चिमिनी भट्ठा आदि पर आज भी मजदूरों के द्वारा मजदूरी कराया जा रहा है। मजदूर आज भी अंजान बना हुआ है। चिमनी भट्ठा पर काम कर रहे मजदूर अपने पूरे परिवार के साथ काम करते हुए देखा गया।
मजदूर परमेश्वर मांझी, रजकलिया देवी, पवन मांझी, गोलकी देवी, पवन मांझी आदि ने बताया कि हमलोग दूसरे जिला से ईट पारने आए है काम नहीं करेंगें तो खाएगें क्या। बिमारी के बारे में पूछने पर बताया कि चिमनी पर दिन भर काम करते है कोई बिमारी के बारे में हमलोग नहीं जानते । इस बिमारी से अंजान मजदूर अपनी पेट की आग बुताने के लिए पूरे परिवार चिमनी भट्ठा और मकान में काम बेधरक कर रहे है। जिला प्रशासन मकान के काम कर रहे मजदूर सहित मकानमालिक को काम बंद कर प्रधानमंत्री की बात और आम जनता को बिमारी से बचाया जा सकता है।

0 Response to "मकान व चिमनी में मजदूरों से आज भी लिया जा रहा है काम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article