वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीएम ने दिया निर्देश
प्रखंड के मेडिकल और प्रशासनिक तैयारी का किया समीक्षा
जमुई। आकाश राज
मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों में मेडिकल और प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा किया । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण जो भी लोग अन्य राज्य एवं विदेश से आए हैं उनके स्वास्थ्य के संबंध में कोई जानकारी मिलती है या फिर उक्त लोगों के स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी होती है तो अविलंब मेडिकल टीम भेजकर उक्त लोगों का स्वास्थ्य जांच कराने का कार्य करें। साथ ही उन्हे चिकित्सीय सलाह, दवाइयां और इलाज की आवश्कता को ध्यान में रख कर उन्हे भर्ती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अगर कोई भी फोन कॉल कहीं से भी आए तो उसपर तुरंत कार्य किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी लोगों को निर्देश दिया कि कार्य में लापरवाही करने वाले को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा इसलिए सभी लोग ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य को अंजाम दें।
0 Response to "वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीएम ने दिया निर्देश"
Post a Comment