
विदेश से आये 136 लोगों में से मात्र 75 लोग ही हुए हैं चिन्हित
Tuesday
Comment
विदेश से आये 136 लोगों में से मात्र 75 लोग ही हुए हैं चिन्हित
चिन्हित 75 लोगों में नहीं पाया गया है कोरोना का कोई लक्षण
जमुई।संजीव कुमार सिंहकोरोना वायरस की रोक-थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को लगातार स्वास्थ्य जांच कराया जा रहा है। वहीं विदेश से आये लोगों को चिन्हित कर उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। हालांकि विदेश से जमुई के विभिन्न प्रखंडों में आये 136 लोगों में मात्र 75 लोगों का ही स्वास्थ्य जांच हो सका है। इन सभी 75 लोगों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। लेकिन सभी 75 लोग स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में हैं ताकि किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो वे लोग तुरंत अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज करा सकते हंै। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने ाताया कि ारहट प्रखंड में एक व्यक्ति विदेश से लौटा था जिसका स्वास्थ्य जांच किया गया। इसी प्रकार गिद्धौर में एक , अलीगंज प्रख्ंाड में 15 लोगों विदेश से आये थे जिसमें से मात्र पांच लोगों का ही स्वास्थ्य जांच किया जा सका है। वहीं झाझा प्रख्ंाड में 9 में से 3 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। खैरा प्रखंड में 8 लोगों में से 3 लोगों , सिकंदरा प्रखंड में 13 लोगों में मात्र 5 लोग , लक्ष्मीपुर में एक का स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं सोनो में तीन लोग विदेश से आये थे जिसमें तीनों का स्वास्थ्य जांच नहीं हो सका। ाताया जाता है कि तीन लोगों का जो पता था उस पता पर तीन लोग नहीं मिल पाये हैं। वहीं जमुई प्रखंड में सासे अधिक 85 लोग विदेश से आये थे जिसमें 56 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया गया। बाकी 29 लोग जो अधिकतर अड़सार गांव के निवासी है। जा उनके बारे में आशा और एएनएम पता करने गई तो उक्त ााकी लोगों के बारे में ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे। डीपीएम ने बाकी सभी बचे सभी लोगों से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि वह अपने व्योरा स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि उन लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो वे लोग तुरंत स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहेंगे।
0 Response to "विदेश से आये 136 लोगों में से मात्र 75 लोग ही हुए हैं चिन्हित"
Post a Comment