
आईएमए के सदस्यों के साथ डीएम ने किया गया बैठक
Tuesday
Comment
आईएमए के सदस्यों के साथ डीएम ने किया गया बैठक
जमुई। आकाश राजकलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को आईएमए के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम धर्मेंद्र कुमार ने की। ौठक में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा किया गया। आईएमए के सदस्यों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सुझाव दिया गया कि चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी की सुरक्षा हेतु आवश्यक पीपीई एवं मास्क की व्यवस्था किया जाय। वहीं सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यर्थी के द्वारा ाताया गया कि स्वास्थ्य कर्मी जो भी आइसोलेशन वार्ड के लिए पीपीई एवं एन 15 की व्यवस्था है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आईएमए के सदस्यों जिनका नर्सिंग होम है उनसे आग्रह किया गया कि अपने नर्सिंग होम में सामर्थ्य के हिसाा से आकस्मिकता की अवस्था में जितना बेड आइसोलेशन के लिए , चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी के साथ उपलध कराया जा सकता है उसकी सूची जिला प्रशासन को उपलध करवा दें। बैठक में आईएमए के जिला सचिव डा. कविता सिंह, डा. मनोज कुमार सिंह, डा. जवाहर प्रसाद सिंह, डा. ललित कुमार सिंह, डा. रीता उपाध्याय, डा. नौशाद अहमद, डा. अंजनी कुमार सिन्हा, आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. अमित आनंद, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल सहित कई एमआईए के सदस्य मौजूद थे।
0 Response to "आईएमए के सदस्यों के साथ डीएम ने किया गया बैठक"
Post a Comment