-->
कोरोना की मार सब्जी पड़ा बेकार बिहार के कई जिलों में जाती है जमुई की सब्जी

कोरोना की मार सब्जी पड़ा बेकार बिहार के कई जिलों में जाती है जमुई की सब्जी

कोरोना की मार सब्जी पड़ा बेकार
बिहार के कई जिलों में जाती है जमुई की सब्जी
लाॅक डाउन होने से लाखों की होती है रोजाना घटा

जमुई। संजीव कुमार सिंह
बिहार के कई जिलों के थाली में सब्जी परोसने वाला किसान आज खुद भुखमरी के शिकार हो रहा है। जमुई शहर से सटे मात्र तीन-चार किलोमीटर पर पांच सौ एकड़ में किसानों के द्वारा लगाया गया सब्जी आज बेकार पड़ा है। इस गांव की सब्जी बिहार के कई जिले में जाती है लेकिन आज कोरोना बिमारी के कारण बिहार ही नहीं देश लॉक डाउन हो चुका है जिसका खामियाजा जमुई प्रखंड के नीमनवादा के किसानों को भुगतान पर रहा है। किसान सुरेंद्र राम, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि एक एकड़ में पांच से छह क्विंटल खीरा प्रत्येक दिन टूट रहा है। वहीं करैला, नेनुआ, बतिया, कद्दु, मिर्च, टमाटर आदि भी प्रत्येक दिन टूट रहा है लेकिन सब्जी बाहर के बाजार में नहीं जा पा रहा है और कई दिनों से बोरा में बंद खराब हो रहा है। जबकि इसे उपजाने में काफी खर्च व मेहनत किसानों को करना पड़ता है। शंकर महतो, सुबोध कुमार ने बताया कि कोरोना बिमारी के कारण बिहार के किसी भी जिला में सब्जी की गाड़ी नहीं जा पा रही है और न ही जमुई मंडी में भी बेचने को दिया जा रहा है जिसके कारण खेत के मेड पर सैकड़ों बोरा खीरा और अन्य फसल तोड़ कर रखा हुआ है। किसान सुभाष कुमार ने बताया कि घर का सारा आनाज बेच कर सब्जी फसल में लगा दिया गया है।
इतना ही नहीं सब्जी खेती में अधिक पूंजी लगने के कारण महाजन से सूद पर भी पैसा ले कर खेती किया लेकिन जब फसल की आमदनी का समय आया तो कोरोना की मार आ गई और सब कुछ लूट गया। अब भोजन पर भी ग्रहण लग गया है महाजन का पैसा कहा से दिया जाएगा। जिलाप्रशासन से नीमनवादा के किसान  सुभाष कुमार, रविंद्र कुमार, संदीप कुमार, कारु कुमार, पप्पू राम, विजय महतो, इंद्रदेव महतो, दिनेश  कुमार, मुरारी महतो, कामेश्वर महतो, मीना देवी, पूनम देवी, चंदन राम, अवध राम ने आग्रह किया है कि बिहार के अन्य जिले में सब्जी भेजने की परमीशन जिलाधिकारी  दे साथ ही जमुई सब्जी मंडी में भी सब्जी बेचने दिया जाए। किसानों ने बताया कि बिहार के लखीसराय, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुवनी, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी सहित दर्जनों जिले में जमुई के नीमनवादा की सब्जी सप्लाई होती है। कोरोना के कारण गाड़ी लोडिंग नहीं हो पा रहा है वहीं जमुई मंडी में पुलिस की लाठी का भय है वहीं स्थानीय व्यापारी के द्वारा भी विरोध के कारण गांव के लगभग दो से अधिक किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है।
जमुई शहर में अबतक सब्जीमंडी के लिए नहीं बना मार्केट

21 फरवरी 1991 में जमुई को जिला का दर्जा मिला था। लोगों को काफी उम्मीदें जगी थी कि अब शहर का विकास होगा। करीब एक लाख से अधिक की आवादी होने के बाद भी  शहरवासियों को सब्जी खरीददारी के लिए जगह जगह भटकना पड़ता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी लेकर आने वाले किसानों को भी व्यवसाय करने में भी काफी परेशानी होती है। थाना रोड के अलावा बोधवन तालाब मोड़, महिसौड़ी चौक समेत अन्य जगहों पर भी सड़क के किनारे ही सब्जी की बिक्री होती है। सब्जी मंडी का स्थाई निर्माण नहीं होने के कारण किसानों को सब्जी बेचने में काफी कठिनाई होती है।

0 Response to "कोरोना की मार सब्जी पड़ा बेकार बिहार के कई जिलों में जाती है जमुई की सब्जी "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article