
व्यवसायियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक
Wednesday
Comment
व्यवसायियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक
बैठक में खाद्यान्न सामग्री का मूल्य किया गया निर्धारित
मूल्य तालिका से कोई भी व्यवसायी अधिक दाम लेने पर होगी कार्रवाई
जमुई। संजीव कुमार सिंह
बुधवार को जिला संवादकक्ष में जिलाधिकारी धमेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के थौक बिक्रेता और खुदरा विके्रताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रोज मर्रा के समानों में बेहताहशा वृदिृ और कालाबाजारी के रोक के लिए जिला प्रशासन ने यह बैठक किया। बैठक में लोगों को खाने पीने के समानों का दाम का निर्धारण किया गया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर व्यवसायी इस दर से अधिक दामों में समान को बेचते है और जिला प्रशासन को इसकी पुष्टी हो जाती है तो उन व्यवसायियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चेम्बर ऑफ कॉर्म्स के अध्यक्ष सुनिल केसरी, सचिव शंकर साह सहित दर्जनों थौक और खुदरा व्यवसायी बैठक में शामिल हुए । चावल सामान्य थौक 26 से 28 वहीं खुदरा 28 से 30 रुपये प्रतिकिलो, चावल उच्च श्रेणी थौक 41 से 42 खुदरा 45 रुपये प्रतिकिलो, गेहूं थौक 22 खुदरा 23 रुपये प्रतिकिलो, गेहूं का आटा थौक 27 खुदरा 30 रुपये प्रतिकिलो, चनादाल थौक 60 खुदरा 65, तुरी अरह दाल थौक 80 से 82 खुदरा 82 से 85, उरद दाल थौक 95 खुदरा 100, मूंग दाल 100 से 105 खुदरा 107 से 110, मसूर दाल थौक 60 खुदरा 64, चीनी थौक 38 खुदरा 40, दूध 40-45 खुदरा 45, सरसो तेल थौक 1600 से 1650 खुदरा किलो 120, वनस्पति तेल 1200 जार, सोया तेल जार1460-1520 खुदरा 104 से 106 रुपये प्रति किलो, पाम आयल 13009-1325 खुदरा 90 रुपये प्रतिकिलो , गुड़ 28 से 32 खुदरा 34 से 35, चायपत्ती 380 , नमक 850 खुदा 16 रुपये प्रति किलो, आलू थौक 17 खुदरा 20 रुपये प्रतिकिलो, प्याज 22 खुदरा 25 रुपये प्रतिकिलो, टमाटर थौक 25 खुदरा 30 पैकट बंद बस्तु एमआरपी की दर पर देने का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है।
व्यवसायियों ने ठेला चालक पर हो रहे पुलिसिया अत्याचार की बातें भी उठाई उन पर जिलाधिकारी ने कहा कि ठेलाबाले का पास बना दिया जाएगा। पास बनने के बाद उसे किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कालाबाजारी हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगें। आम लोगों को खाद्यान्न के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। खाद्यान्न जिले में प्रर्याप्त मात्रा में है और बाहर से लगातार खाद्यान्न आ रही है। बैठक में एसपी डा. इनामूल हक, एसडीओ लखेन्द्र पासवान, बीडीओ पुरुषोत्म त्रिवेदी, कविता कुमारी सहित चैम्बर ऑफ कार्म्स के अध्यक्ष सुनिल केशरी, सचिव शंकर साह, कुंज बिहारी बंका, राजेश बोहरा, दिलीप साह, अनुप बंका, रज्जु भलोटिया, विजय साह, नवल किशोर साह, अभिषेक आनंद, मो. असरफ खान आदि दर्जनों बैठक में उपस्थित थे।
0 Response to "व्यवसायियों के साथ जिलाधिकारी ने किया बैठक"
Post a Comment